रोबोट के द्वारा होगी अब सर्जरी

तकनिकी दुनिया में जहा रोबोट और मानव के बिच के फर्क को समाप्त किया जा रहा है वही ऐसी तकनिकी विकसित की जा रही है, जिसके द्वारा नए आयामो को विकसित किया जा रहा है.

हाल में एक ऐसे रोबोट का आविष्कार किया गया है जो आपकी सर्जरी करने में मदद करेगा. इस रोबोट के द्वारा आप विभिन्न तरह की सर्जरी कर सकते हो.

HeroSurg नाम से बनाये गए इस रोबोट द्वारा रोबोटिक आर्म्स की मदद से सर्जरी की जा सकती है, साथ ही इमेजिंग सिस्टम से इन आर्म्स को कंट्रोल कियाजा सकता है. इसका निर्माण डीकिन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटीज के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया है. 

इंसान की तरह बोलने वाले रोबोट का...

Related News