लुटेरे थे मुगल, सोशल मीडिया में मची खलबली!

लखनऊ/उत्तरप्रदेश : राज्य में लखनऊ विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं, जिसमें परीक्षार्थियों ने काफी रोचक तरीके से अपने उत्तर दिए हैं। इन जवाबों में से कुछ ने सोशल मीडिया में खलबली मचा दी है, मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में विवि की इतिहास विषय की परीक्षा में परीक्षार्थी रितेश सिंह ने मुगलों का भारतीय प्रशासन में योगदान विषय पर सवाल किए, इस दौरान विद्यार्थियों ने जानकारी देते हुए कहा कि इतिहास का जितना ज्ञान है उसके अनुसार मुगल लुटेरे थे और लुट के उद्देश्य से भारत आएं लुटेरों का किसी देश की प्रगति में कोई योगदान नहीं होगा।

साथ ही मुगलों ने देश में मारकाट मचाते हुए यहां बलात्कार भी किए। महिलाऐं विधवा हो गईं। और कई महिलाऐं चिता में कूद गईं, मुगल यदि कुशल प्रशासक होते तो वे अपने देश का विकास करते, हमारे देश में लुट के उद्देश्य से क्यों आए। रितेश ने लिखा कि महाराणा प्रताप की कहानियां और हल्दिघाटी का उल्लेख बचपन से ही सुना है, पढ़ा है। जिसकारण इतिहास को कलंकित नहीं कर सकता, लुटेरे गुगलों का महिमा मंडन नहीं कर सकता। इससे अच्छा तो फेल होना पसंद करूंगा। अतं में युवक ने अपना नाम लिखा है कुंवर रितेश सिंह। हालांकि परीक्षार्थी द्वारा उत्तर पुस्तिका में अपना नाम लिखे जाने को अनुचित माना जा सकता है।

Related News