मूसलाधार बारिश से सड़के बनी नदी,घंटों बिजली रही गुल

जोधपुर : गुरुवार दोपहर में अचानक से हुई मूसलधार बारिश से सामान्य जीवन कुछ समय के लिए अस्त व्यस्त हो गया । 1 घंटे तक हुई ये बारिश इतनी तेज थी कि जो जहां था, वहीं अटक गया। बारिश में सड़कें, हॉस्पिटल, दुकानें, ऑफिस, मंडी, एयरपोर्ट से लेकर पटरियों तक पानी भर गया। जालोरी गेट के अंदर अरोड़ा कॉलेज के पीछे बिजली के खंबे में करंट से इंद्रा चौक निवासी राकेश सोलंकी की मौत हो गई। 
जोधपुर जिले के बिलाड़ा में 60, फलौदी में 5 MM बारिश। चूरू के सुजानगढ़ में 22, अजमेर में 7.9 मिमी बारिश हुई।अचानक हुई तेज बारिश से रेलवे की सिग्नल प्रणाली ठप्प पड़ गई जिससे कई ट्रेने देरी से आई और गई।वही सड़कों पर भी पानी भर गया था जिससे सामान्य जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहा।बारिश शुरू होते ही शहर में अधिकतर जगहों पर बिजली गुल हो गई थी। 

Related News