दर्दनाक तरीके से ट्रक के नीचे दबा पूरा परिवार

सीहोर/आष्टा: भारत में सड़क हादसों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है व इस पर अंकुश लगाने के लिए तमाम तरह के प्रशासनिक कार्य फेल हो रहे है. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा मध्यप्रदेश के सीहोर में घटित हुआ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे हाईवे ट्रीट डोंडी से कुछ दूर भोपाल-इंदौर हाइवे पर बिलालपुर मेहरवाड़ा गांव में निवासरत गजराज सिंह (35) अपनी पत्नी फुलकुवंर (30) अपने तीन बच्चो के साथ जिनका नाम है क्रमश: कशिश(5 साल), रोहन(7 साल) और करीना (10) है इन सभी के साथ अपने ससुराल लाखिया जा रहा था. यह सभी लोग बाइक से थे. 

यह सभी लोग जब गांव की और जा रहे तब हाईवे पर आमला मज्जू जोड़ के पास टर्न के लेकर गांव की और बढ़ रहे थे की तभी अचानक से एक ट्रक जो की भोपाल से इंदौर की तरफ बढ़ रहा था तभी ट्रक के ड्राइवर द्वारा ट्रक के संतुलन को खो देने पर यह ट्रक वहां मौजूद डिवाइडर को तोड़कर पलट गया व इस ट्रक के पलटने से गजराज, फूलकुंवर और बच्ची कशिश की ट्रक के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई व दो और बच्चे करीना व रोहन को गंभीर अवस्था में सीहोर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इन बच्चो की हालत गंभीर बनी हुई है. इस ट्रक में लाल मिट्टी(गेरू) भरी हुई थी. 

 

Related News