RK पचौरी की जमानत जब्त

नई दिल्ली : टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) के कार्यकारी उपाध्यक्ष बनाए गए पर्यावरणविद आरके पचौरी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर है कि यौन शोषण के मामले में आरोपी टेरी के कार्यकारी उपाध्यक्ष आरके पचौरी की कोर्ट ने जमानत जब्त कर ली है. इस मामले में अदालत ने आदेश दिया है कि पचौरी द्वारा तय सीमा से अधिक समय तक विदेश यात्रा करने पर उनकी जमानत को जब्त किया गया है.

इस मामले में अदालत ने आगे कहा कि आरके पचौरी ने अपने तय दिनों से अधिक समय तक विदेश में समाय बिताकर शर्तो का उललंघन किया है. महानगर दंडाधिकारी शिवानी चौहान ने कहा कि पचौरी के द्वारा भरे गए चार लाख रूपये के बांड को शर्तो का उल्लंघन करने के तहत जब्त किया गया है.

कोर्ट ने कहा कि पचौरी ने उन्हें दी गई आजादी की शर्तो का उल्ल्ंघन कर जान बूझकर विदेशी यात्राएं की. तथा यह देखा जाए तो साफ साफ रूप से बांड की शर्तों का खुले रूप से उल्लंघन है इसी कारण से अदालत ने उनकी जमानत को जब्त करने की कार्यवाही की.

Related News