रितेश के दूसरे सपूत का नाम है......

बॉलीवुड फिल्मो और मराठी फिल्मो के सुपरस्टार अभिनेता रितेश देशमुख एक बार फिर से पिता बन गए है. रितेश देखमुख की पत्नी अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने अभी पूर्व में ही अपने एक दूसरे बेटे को जन्म दिया है. रितेश-जेनेलिया का दो साल का बेटा रियान भी है. तथा सुनने में आया है की रितेश जेनेलिया ने अपने इस दूसरे बेटे का नामकरण भी कर दिया है.

इस जोड़ी ने अपने दूसरे बेटे का नाम राहिल रखा है जिसकी जानकारी खुद अभिनेता ने अपने ट्वीटर वॉल पर दी है. इस जोड़ी ने 2012 में शादी की थी जिसके बाद इनके घर एक नन्हा मेहमान बेटे के रुप में ही आया जिसका नाम उन्होंने रियान रखा था अब अपने दूसरे बेटे का नाम भी इस जोड़ी ने 'रा' से ही रखा है राहिल.

गौरतलब है कि अभी रितेश कि फिल्म हाउसफुल-3 जो कि सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है. अपनी इस फिल्म में अभिनेता रितेश ने जबरदस्त रूप से दर्शकों को हंसाते हुए नजर आ रहे है. तथा यह फिल्म बॉक्स आफिस पर अपनी दमदार कमाई भी कर रही है.

Related News