ऋषि पंचमी : धन और विद्या से संबंधित समस्याएं होंगी दूर, जरूर करें ये उपाय

ऋषि पंचमी पर व्रत रखने और विधिवत रूप से पूजन करने से हमें कई तरह के लाभ होते हैं. वहीं अगर इस दिन आप विद्या से संबंधित समस्या में कमी और धन वृद्धि चाहते हैं तो आपको कुछ उपाय करने होंगे जिससे कि आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी. आइए जानते हैं इसके बारे में...

विद्या में आ रही रुकावट ऐसे करें दूर...

- इसके लिए आपको ऋषि पंचमी के अवसर पर सुबह जल्द उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करने होंगे.

- साबुत 11 छोटी-छोटी हरी इलायची ले लें और इन्हें श्री गणेश के समक्ष एक प्लेट में रख दें. 

- श्री गणेश के समक्ष घी का दीप जलाए. साथ ही पीले फल गणेश जी को अर्पित करें.

- इसके बाद आपको लाल चंदन या रुद्राक्ष की माला से ॐ विद्या बुद्धि प्रदाये नमः  मंत्र का 108 बार जाप करना होगा. 

- अंतिम चरण में श्री गणेश और सप्तऋषियों से अपनी भूल और गलती के लिए क्षमा याचना करें और फिर विद्या और बुद्धि प्राप्ति का आशीर्वाद मांगे.

ऋषि पंचमी पर इस उपाय से होंगी धन की वृद्धि...

- सुबह जल्दी उठ जाए और स्नान के बाद साफ़ वस्त्र धारण कर लें.

- घर का रसोईघर साफ कर लें और गौ माता के दूध से खीर बनाएं.

- अब ऐसे स्थान पर पितरों की फोटो रखें जहां घर की दक्षिण दिशा हो. फोटो के समक्ष दीप जलाए. 

- अगली कड़ी में आपको 5 अलग-अलग पान के पत्ते लेने हैं और फिर उन सभी पत्तों पर थोड़ी सी खीर रखकर उन पर एक-एक इलायची रखनी होगी. 

- अंतिम चरणों में आपको ॐ श्री पितृ देवाय नमः मन्त्र का 27 बार जाप करना होगा. यह प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी पत्ते किसी पीपल के वृक्ष की जड़ में अर्पित कर दें. 

-अंत में आपको अपने पितरों के नाम से जरूरतमंद या गरीब लोगों को भोजन कराना होगा. 

 

ऋषि पंचमी : इस तरह करें ऋषियों का पूजन, मिलेगा शुभ समाचार

ऋषि पंचमी : ऋषि पंचमी के दिन किसकी पूजा की जाती है, जानिए पूजन की विधि

ऋषि पंचमी : जानिए व्रत से जुड़ीं 5 रोचक बातों के बारे में...

ऋषि पंचमी : महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ीं है व्रत की कथा, जानिए इसके बारे में

Related News