रियो ओलंपिक पार्क का 92 % निर्माण कार्य पूर्ण हुआ

रियो डी जेनेरियो : रियो डी जेनेरियो के 2016 ओलंपिक पार्क परिसर का निर्माण कार्य 92 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है।  एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, बीते दिन यानि कि शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, माउंटेन बाइक और बीएमएक्स कोर्स का कार्य पूर्ण हो गया है, जबकि वेलोड्रोम का कार्य भी लगभग पूर्ण होने की कगार पर है।

ओलंपिक खेलों के 16 में से 11 स्थलों का कार्य करीब 90 फीसदी तक पूर्ण हो चुका है।  

बास्केटबॉल प्रतियोगिता के स्थान का कार्य भी 68 फीसदी तक पूर्ण हो चूका है। वहीं एथलीट्स विलेज और मुख्य प्रेस सेंटर का कार्य भी लगभग पूर्ण होने की कगार पर है।

Related News