रिओ ओलिंपिक में भारतीय दल का हौसला बढ़ाएंगे तेंदुलकर

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर तेंदुलकर 5 अगस्त से शुरू होने वाले रियो ओलिंपिक में भारतीय दल की हौसला अफजाई करेंगे, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने सचिन को रियो आने का निमंत्रण दिया था.

जिससे सचिन ने स्वीकार कर लिया है, तेंडुलकर भारतीय ओलिंपिक संघ के सद्भावना राजदूत है और दो अगस्त को रियो रवाना होंगे। इस दौरान वे भारतीय ओलिंपिक दल से मुलाकात भी करेंगे.

सचिन के एक करीबी ने इस खबर की पुष्टि की। तेंडुलकर ने हाल ही में लंदन में अपने घुटने की सर्जरी कराई थी और अब उम्मीद है कि रियो जाने के समय तक वे स्वस्थ हो जाएंगे। सचिन के रियो आने से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रिकेट को 2024 खेलों में शामिल किया जा सकता है.

Related News