रियो ओलंपिक : भारतीय धाविका ललिता बाबर ने हासिल किया 10वां स्थान

भारतीय धाविका ललिता बाबर ने महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में 10वां स्थान हासिल किया उन्होंने फाइनल में नौ मिनट, 22.74 सेकेंड का समय निकाला, जो उनके राष्ट्रीय रिकॉर्ड से करीब तीन सेकेंड कम है. उन्होंने शनिवार को क्वालीफिकेशन दौर में नौ मिनट,19.76 सेकेंड का समय निकालकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.

महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त जिले सतारा की 27 वर्षीय ललिता 10वें स्थान पर रहने के बावजूद ट्रैक एंड फील्ड की किसी स्पर्धा में पीटी ऊषा के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय एथलीट बन गईं. ऊषा 1984 लॉस एंजलिस ओलंपिक खेलों में 400 मीटर हर्डल में चौथे स्थान पर रही थीं.

केन्या में जन्मीं बहरीन की रूथ जेबेथ ने आठ मिनट, 59.75 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता. 2015 विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता केन्या की हाइविन जेपकेमोई ने नौ मिनट, 07.12 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक पर कब्जा जमाया, जबकि अमेरिका की एमा कोबर्न ने नौ मिनट, 07.63 सेकेंड के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.

Related News