अपने चेहरे को साफ़ करने का सही तरीका

चेहरे को धोने की भी तकनीक होती है. इसमें कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. जैसे कि चेहरा रगड़ कर न पोछें. यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको एलोवीरा, मिंट या नीम युक्त फेसवॉश का इस्तेमाल करना चाहिए. चेहरे से गंदगी हटाने के लिए शहद में हल्का पानी मिलाकर उसे दस मिनट चेहरे पर लगाकर.

चेहरे संबंधित हर समस्या को दूर कर सकते हैं. चेहरे को रगडऩे के बजाय हल्के हाथ से पफ आराम से त्वचा को साफ करें. इससे त्वचा ड्राई नहीं होगी. इसके अलावा ओटमील पाउडर और छाछ को मिला कर पेस्ट बना लें. पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर पानी से धो लें. ओटमील और छाछ से फेस एकदम साफ हो जाएगा. यह एक बेहतरीन क्लींजर भी है.

चेहरे पर चेचक, छोटी माता या बड़ी फुंसियों के दाग रह गए हैं तो दो पिसे हुए बादाम, दो चम्मच दूध और एक चम्मच सूखे संतरों के छिलकों का पाउडर मिलाकर धीरे-धीरे मलकर लगाएं. थोड़ी देर में धो लें. कुछ दिनों तक ऐसा करें, दाग गायब हो जाएंगे.

 

Related News