घूस लेते आरआई हुआ कैमरे में कैद

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक राजस्व निरीक्षक आयतुराम जायसवाल घूस लेते हुए पकड़ा गया। दरअसल इस अधिकारी को कैमरे में कैद कर लिया गया था। दरअसल इस अधिकारी पर एक आदिवासी परिवार की जमीन की सीमांकन रिपोर्ट बनाने के एवज में घूस लेने का आरोप  लगाया गया है।

यह अधिकारी कह रहा है कि बुरा मत मानना, मैं अकेले नहीं खाऊंगा। बकावंड ब्लाॅक के बदलावंड के आदिवासी परिवार ने इस अधिकारी के विरूद्ध शिकायत की। शिकायत में यह कहा गया है कि यह अधिकारी आदिवासी परिवार की जमीन को अन्य लोगों के कब्जे से छुड़ाने के लिए सीमांकन रिपोर्ट तैयार करने में रिश्वत की मांग कर रहा है।

रोहित की जमीन से सटी सरकारी जमीन पर इन लोगों का कब्जा था लगभग 1 वर्ष पूर्व यह मामला जनदर्शन में पहुंचा था। यहां कलेक्टर ने सीमांकन का आदेश दिया था। तहसीलदार गीता रायरत ने कागजी कार्यवाही का आदेश दिया था। मगर इसके आगे की कार्यवाही अर्थात सीमांकन के लिए आरआई व पटवारी पहुंचे। उन्होंने सीमांकन किया मगर सीमांकन के एवज में आरआई जायसवाल ने रिश्वत की मांग की। जब आदिवासी परिवार ने रिश्वत दी तो यह आरआई जायसवाल कैमरे में कैद हो गया।

Related News