रीवा में 50 एकड़ खेत आग की चपेट में, फसले पूरी तरह नष्ट

रीवा: देश के किसान पहले ही भयंकर सूखे की मार झेल रहे है, ऐसे में मध्यपदेश के रीवा जिले में मनगवां थाना के ग्राम हनुमंता की किसानों पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है, इलाके में करीब 50 एकड़ में फैले खेतों पर आग लगने की वजह से फसे नष्ट हो गयी है. आग से किसानों को भरी नुकसान हुआ है.

खेतों की फसल लगभग पूरी तरह जल कर खाक हो चुकी है, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष डॉ. एसएस तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की, इलाके में लगी इस भीषण आग में करीब 50 एकड़ में फैले खेतों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है, साथ खेतों में रख सामान और कई पेड़ भी इस आग में जल कर खाक हो गए है.

 ज्यादातर हिस्से में फायरब्रिगेड द्वारा पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अब भी हनुमंता के एक किसान के खेत में आग दहक रही है, आग पर काबू पाने के लिए आस पास की पंचायतों से भी दमकल कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है.

Related News