राजस्व वसूली अभियान के तहत काटे बकायादारों के बिजली कनेक्शन

कटनी : विद्युत वितरण कपंनी ने हाल ही में यहाँ 22 टीमों की सहायता से राजस्व वसूली अभियान के तहत बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई को अंजाम देने का काम शुरू किया है. साथ ही जानकारी में आपको यह भी बता दे कि इस टीम ने इस महीने के अंतर्गत ही अभी तक 3600 उपभोक्ताओं के घरों से बिजली कनेक्शन काटने का काम किया हैं.

मामले में ही यह भी बताया जा रहा है कि विद्युत कंपनी का यह वसूली अभियान होली पर भी जारी रहा है. विभाग की टीम ने त्योहार के दो दिनों में शहर में करीब 310 बिजली कनेक्शन काटे है.

वहीँ यह बात भी सुनने को मिल रही है कि इसके कारण उपभोक्ताओं को त्योहार के ऐन वक्त कनेक्शन कटने से परेशानी का सामना करना पड़ा और इसके बाद कई उपभोक्ताओं ने तुरंत बिल जमा करवाने का काम भी किया है. इस मामले में शहर विद्युत संभाग के कार्यपालन अभियंता अजीत सिंह बघेल ने यह बताया है कि प्रतिदिन शहरी क्षेत्र में 22 टीमों द्वारा विद्युत बकायादारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.

Related News