फाटक बंद के विरोध में आगे आये दुकानदार, भूखड़ताल की दी चेतावनी : रेवड़ी

रेवड़ी : हरयाणा के रेवड़ी इलाके में पिछले एक सपताह से बंद रेलवे के डबल फाटक को लेकर स्थानीय लोगो और रेलवे प्रशासन के बीच विवाद गहराता जा रहा है. इसी सिलसिले में अब इलाके के व्यापारी भी साथ हो चले है. दुकानदारों द्वारा फाटक बंद होने के विरोध में रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी.

साथ ही दुकानदारों ने जिला सचिवालय पहुंच कर डीसी से इस बारे में लिखी शिकायत थी. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा गया की अगर जल्द ही फाटक को खोला नहीं गया तो वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जायेंगे. पिछले कई दिनों से यह फाटक बंद है जिसकी वजह से आस पास के दुकानदारों का व्यापस प्रभावित हो रहा है. 

फाटक के मार्ग में 3 गांव भी आते है. जिनमे रहने वाले हज़ारो ग्रामीण लम्बे समय से बंद पड़े इस फाटक के पास के छोटी सी जगह से निकल कर अपना काम चला रहे थे. लेकिन हाल ही मैं रेलवे द्वारा पूरा रास्ता सील कर दिया गया है. जिससे इन ग्रामीणों को शहर तक पहुंचने के लिए करीब 5 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ रहा है.

Related News