गूगल के इस स्मार्टफोन की जानकारी हुई लीक

गूगल द्वारा आगामी स्मार्टफोन के रूप में चर्चा में बने हुए गूगल के Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन के बारे में हाल ही में रिटेलर द्वारा खुलासा कर दिया गया है. जिसके चलते इसके स्पेसिफिकेशन सामने आ गए है. ब्रिटेन के फोन विक्रेता चेन कारफोन वेयरहाउस ने इन दोनों स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकरी साझा की है. हाल में होने वाले इवेंट में गूगल इन्हें लांच कर सकती है. वही इनका प्रचार भी बहुत जोरो पे चल रहा है.

लीक हुई जानकरी में पता चला है कि  Google Pixel XL में 5.5 इंच की AMOLED डिस्प्ले  2560X1440 पिक्सल रेजोलुशन के साथ दी गयी है. वही इसमें 3,450mAh कि बैटरी दी गयी है.  Google Pixel में 5 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ  2,770 mAh कि बैटरी दी गयी है.

कॉमन फीचर्स कि बात करे तो दोनों स्मार्टफोन में  क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर, 4GB रैम, Android 7.1 नूगट आदि के साथ लांच किये जाने वाले है.

गूगल के इस एप को एक सप्ताह में 5 मिलियन यूजर्स ने किया डाउनलोड

Related News