आज ही घर पर इस सरल विधि से बनाये रेस्टोरेंट स्टाइल चिली पनीर

आज के समय में ऐसे लोग आपको शायद ही मिलेंगे जो पनीर का सेवन नहीं करते हो. जी दरअसल पनीर सभी को पसंद होता है और यह सेहत के लिहाज से बहुत अच्छा होता हैं. ऐसे में आज हम लेकर आए हैं रेस्टोरेंट स्टाइल चिली पनीर बनाने की Recipe. आइए आपको बताते हैं.

आवश्यक सामग्री -

पनीर - 250 ग्राम तेल - जरूरत अनुसार मैदा - 1 से 2 चम्मच कॉर्न फ्लॉर - 1 से 2 चम्मच नमक - 1 टीस्पून घोल में डालने के लिए हरी मिर्च - 6 से 7 छोटे टुकड़ों में कटी हुई लहसुन - 6 कलियां, बारीक कटी हुई प्याज - 3 अदरक पेस्ट - 1 चम्मच शिमला मिर्च - 1 टमाटर - 1 सोया सॉस - 1 चम्मच रेड चिली सॉस - 1 चम्मच टोमॉटो सॉस - 2 चम्मच सफेद सिरका - 1 चम्मच नमक - स्वादानुसार तेल - 3 चम्मच

बनाने की विधि - इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में मैदा, कार्न फ्लॉर, नमक और पानी मिलाकर घोल तैयार कर लें. अब पैन में तेल भी गर्म होने के लिए रख दें. इसके बाद पनीर को घोल में अच्छी तरह कोटिंग करके, तेल में शैलो फ्राई करें. अब पनीर हल्का गोल्डन रंग का फ्राई होना चाहिए. इसके बाद पनीर को टिश्यू पेपर पर निकालकर रख लें, अब उसी पैन में अलग से बताया गया तेल लें. अब तेल गर्म होने पर उसमें अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर कुछ देर के लिए भूनें. अब इसके बाद अच्छी तरह भुनने के बाद चकौर कटी हुई प्याज भी डाल दें. अब 1 मिनट के बाद शिमला मिर्च और टमाटर डालकर 2-3 मिनट तक धीमी आंच पर सभी को भूनें. अब आप तैयार मसाले में सोया सॉस, सफ़ेद सिरका, रेड चिली सॉस, टोमॉटो सॉस, नमक और तले हुए पनीर के टुकड़े डालकर 2-3 मिनट के लिए इन्हें सॉटे करें. लीजिये तैयार है रेस्टोरेंट स्टाइल चिली पनीर.

घरवालों को बनाकर खिलाये गर्मागरम दही के शोले, आ जाएगा मजा

इस सरल विधि से आज ही घर पर बनाये लिट्टी चोखा

आपके घरवालों को बड़ी पसंद आएगी पुदीना बूंदी छाछ, आज ही बनाये

Related News