रिजर्व बैंक ने नोटबंदी के बाद जारी किए 9.92 लाख करोड़

गुरुवार को रिजर्व बैंक ने यह बताया कि 27 जनवरी तक 500 और 2,000 रुपये के नए नोट सहित अब तक कुल 9.92 लाख करोड़ रुपए के कैश सर्कुलेशन में लाए गए है। इन नोटो को आरबीआई के बैंकों में जारी किया गया हैं।

आरबीआई के डेप्युटी गवर्नर ने बताया कि नई मौद्रिक नीति की घोषणा के दौरान  2,000 रुपये और 500 रुपये, दोनों नोटों की नकली नोट जारी करना बहुत ही मुश्किल है।उन्होंने यह भी बताया कि पिछली बार जो नकली नोट पकड़े गए थे, वो नकली नोट नही बल्कि नए नोटों की सिर्फ फोटो कॉपी थीं।

13 से मार्च तक कैश निकालने की जो सीमा थी वह पूरी तरह खत्म हो जाएगी। रिजर्व बैंक ने बुधवार को इस बात का भी ऐलान किया कि जो सेविंग्स अकाउंट्स से नकदी निकालने की जो सीमा दो चरणों में हटा ली जाएगी। पहला चरण  20 फरवरी से बचत खातों से हर हफ्ते 24,000 रुपये की जगह 50,000 रुपये तक निकाले जा सकते है। और दूसरे चरण में 13 मार्च को कैश निकालने की सीमा पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इसकी घोषणा रिजर्व बैंक के डेप्युटी गवर्नर ने की। 

नोटबंदी के बाद बढ़ा पारिवारिक विवादों का मुददा

सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी के बाद आज संसद में बोलेंगे PM मोदी

 

Related News