मौद्रिक नीति समीक्षा सामने, RBI के फैसले ने सबको चौंकाया

नई दिल्ली : शेयर बाजार मे उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और साथ ही यह भी देखने में आ रहा है कि वैश्विक मार्केट भी अपना अलग ही रुख बनाने में लगा हुआ है. इसके साथ ही हम आपको यह भी बता दे कि वैश्विक रुख को देखते हुए ही मौद्रिक नीति की समीक्षा के नतीजे सामने आये है जिनमे रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने सबको चौंका कर रख दिया है. जी हाँ, आपको इस मामले में यह बात बता दे कि RBI के द्वारा रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत की कटौती की गई है, इसके साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि इस कटौती के बाद अब रेपो रेट 6.75 प्रतिशत हो गया है और साथ ही बात करें रिवर्स रेपो रेट की तो यह 0.5 प्रतिशत की कटौती के साथ ही 5.75 प्रतिशत पर पहुँच गया है.

लेकिन रिज़र्व बैंक के द्वारा CRR को लेकर किसी तरह का बदलाव सामने नही आया है यानि यह 4 प्रतिशत पर ही बना हुआ है. RBI ने इस मामले को देखते हुए यह उम्मीद जताई है कि जनवरी 2016 तक महंगाई दर भी 5.8 प्रतिशत तक आ जाएगी. इसके साथ ही आपको इस बात से भी रूबरू करवा दे कि RBI के द्वारा ग्रोथ के लखी को घटाया गया है. जी हाँ, आपको बता दे कि वित्त वर्ष 2016 के लिए GDP ग्रोथ को 7.6 प्रतिशत से घटाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया गया है. गौरतलब है कि चीन की अर्थव्यवस्था की चाल सुस्त बनी हुई थी जिसे देखते हुए भारत पर इसका असर कम करने को लेकर गवर्नर पर लगातार दबाव बढ़ रहा था.

Related News