RBI कर सकता है 0.25 फीसदी की कटौती : मूडीज

नई दिल्ली : रिज़र्व बैंक के बारे में टिप्पणी पेश करते हुए ग्लोबल रेटिंग और रिसर्च कंपनी मूडीज एनेलिटिक्स ने यह कहा है कि 4 अगस्त को रिज़र्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है. बताया जा रहा है कि यह मूडीज ने औसत बारिश और जिंस मूल्य में गिरावट को मद्देनजर रख कर कहा गया है. मूडीज ने कहा है कि RBI यह 0.25 फीसदी की कटौती के फैसले के साथ ही रेपो रेट को 7 फीसदी लेन का फैसला कर सकता है.

मिली रिपोर्ट के अनुसार औसत से काम बारिश का अनुमान सफल नहीं हो पाया है और बारिश भी दीर्घकालिक औसत के करीब है जोकि खरीफ फसल की बुवाई के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा है. मूडीज का यह भी कहना है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष खरीफ की फसलों की बुवाई में दही अंक का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही यह भी कहा है कि मानसून सत्र अभी भी चल रहा है जिसको देखते हुए यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि RBI के पास अभी भी नीतिगत कटौती करने का एक सुनहरा मौका है क्योकि खाद्य आपूर्ति से मुद्रास्फीति पर लगाम लगाये जाने की भी संभावना है.

Related News