आरक्षण का आधार जातिगत नही आर्थिक होना चाहिएः विश्वास

अहमदाबाद : आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास ने आरक्षण पर बयान देकर देश में एक नई बहस को हवा दे दी है। उन्होने कहा है कि आरक्षण का आधार जातिगत नही बल्कि आर्थिक होना चाहिए। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी आरक्षण से संबंधित बयान दिया था। महाजन ने भी अहमदाबाद में कहा था कि जातिगत आरक्षण के लिए राजनेता ही दोषी है।

विश्वास अहमदाबाद आईआईएम में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। महाजन ने स्मार्ट सिटीज के लिए आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में कहा था कि जिनके लिए आरक्षण दिया गया था, आज भी उनकी हालत जस की तस बनी हुई है। यह चिंता का विषय है।

इंडियन इंस्टीट्यूट में विश्वास ने इस विवादित बयान के अलावा अपने कविताओं से भी समा बांधा। उन्होने अपनी लोकप्रिय कविता कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है.....भी गाया। जिससे वहां बैठा हर छात्र उनके सुर में सुर मिलाने लगा।

Related News