उफनती नदी में फंसे 15 ग्रामीणों को बचाया गया

हरिहरपुर: शनिवार को उफनती सोन नदी में फंसे 15 लोगों को ग्रामीणों बचा लिया गया. सभी शुक्रवार की शाम ही नदी के एक टीले पर फंस गए थे. इन्हें जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे किनारे पर लाया गया. 

 स्थानीय लोगों ने प्रशासन की उदासीनता पर भी आक्रोश जताया है. लोगों का कहना था कि इतने लोग पिछले 24घंटे से फंसे रहे फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने इन्हें बचाने के लिए कोई पहल नहीं की. 

रिहंद डैम से अचानक पांच लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सोन नदी में बाढ़ आ गई. जो लोग किसी काम से नदी में थे वो एक टीले पर फंस गए. गांव वालों ने किसी तरह बीडीओ और वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत कराया. प्रशासनिक पहल नहीं होने के बाद गांव वालों ने ही किसी तरह नाव से उनकी जिंदगी बचाई. तेज बहाव के कारण दो-तीन बार असफल रहे लेकिन शनिवार की शाम फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

Related News