तेजस का शौर्य प्रदर्शन, विमान भी दिखायेंगे करतब

नई दिल्ली :  देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। मुख्य परेड को देखते हुये न केवल सुरक्षा व्यवस्था को अंजाम दिया जा रहा है वहीं भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान तेजस  का भी शौर्य प्रदर्शन परेड स्थल पर मौजूद लोगों को दिखाई देगा।

गणतंत्र दिवस पर पहली बार ही ऐसा मौका होगा जब हल्का लड़ाकू विमान तेजस आकाश में उड़ान भरेगा। इसके साथ ही 35 लड़ाकू विमानों का भी करतब परेड स्थल पर दिखाने की तैयारी वायु सेना ने की है। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सैन्य शक्ति का प्रदर्शन होता है। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों को तो प्रस्तुत किया ही जाता है वहीं राज्यों की झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र बनती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परेड के दौरान सैन्य परिवहन विमान सी 17 ग्लोब मास्टर को भी उड़ान भरते हुये लोग देख सकेंगे। इधर, दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुये वाहनों की तलाशी की जा रही है तथा हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। 

 

 

Related News