हमे हमारी राय रखने का पूरा हक़....

बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार रेणुका शहाणे एक बार फिर से चर्चाओ में है वह भी अपने बयानों को लेकर. बता दे कि बॉलीवुड की इस की जानी मानी अभिनेत्री एवं फिल्मकार रेणुका शहाणे का मानना है कि भारत में कलाकारों द्वारा अपनी राय रखने को महत्व नही दिया जाता और बोलने पर अक्सर उन्हें परेशान किया जाता है.

अभी वैसे भी पूर्व में उरी के हमले के बाद शहीद हुए जाबांज भारतीय सेनिको की शहादत के बाद भारत ने भी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकियों को निपटाकर अपने भारतीय सेनिको की शहादतों का बदला ले लिया था. तथा जिसके बाद भारत व पाकिस्तान के बीच में भी तल्खी काफी बढ़ गई थी.

रेणुका शहाणे का मानना है कि भारत में कलाकारों द्वारा अपनी राय रखने को महत्व नही दिया जाता और बोलने पर अक्सर उन्हें परेशान किया जाता है. रेणुका ने कहा कि, ‘‘आम तौर पर लोग सोचते हैं कि अभिनेता काफी पैसा कमा रहे हैं और देश के लिए बहुत थोड़ा कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है. आम लोगों में एक तरह की ईष्या है. इसलिए जब उन्हें किसी अभिनेता के कुछ कहने पर उसे परेशान करने का मौका मिलता है तो वे ऐसा करते हैं.’’

 

Related News