रिनॉल्ट लॉजी का नया एडिशन होगा लांच

पणजी : यह तो आपको पता ही है कि एसयूवी की बढ़ती मांग के साथ फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो रिनॉल्ट इन दिनों बहु-उद्देश्यीय वाहनों (एमपीवी) पर विशेष ध्यान दे रही है,. इस कड़ी में कम्पनी लॉजी स्टेपवे का नया आकर्षक और सुन्दर संस्करण बहुत जल्द बाजार में पेश करेगी.

उल्लेखनीय है कि कंपनी रेनो ने एमपीवी लॉजी स्टेपवे लांच करने की तैयारी कर ली है.बता दें कि यह नया संस्करण सुरक्षा, जगह, बेहतर ईंधन दक्षता के साथ कई विशेषताओं वाला है. इसकी शुरुआती कीमत 9.43 लाख रुपये है.

इस बारे में रेनो रिनॉल्ट इंडिया के सीईओ तथा एमडी सुमित साहनी ने कहा कि इस खण्ड में सफलता की उम्मीद है, इसमें दो बातें हैं. एक ओर एमपीवी खंड में कोई निवेश नहीं कर रहा है और दूसरी ओर हम सस्ती कीमत पर विश्व स्तरीय उत्पाद ला रहे हैं. इसीलिए हम इन दो कारकों से अच्छे फायदे की उम्मीद कर रहे हैं.

बैंकिंग कारोबार में उतरेगा हीरो...

नकली नोटों ने बढ़ाई मुसीबत, RBI करेगा...

Related News