रेनो ने पेश किया क्विड का नया वर्जन , माइलेज 24 kmpl

नई दिल्ली : काम समय में रेनो क्विड ने भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाई है वही रेनो ने दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में अपने बजट रेंज कार क्विड के नए वेरिएंट एएमटी को पेश किया था। इस कार को अब भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है। रेनो क्विड एएमटी की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत स्टैंडर्ड मैनुअल मॉडल से करीब 30,000 रुपये ज्यादा महंगी 4.25 लाख रुपये रखी गई है।

माइलेज के मामले में ये वेरिएंट अपने ओरिजिनल से ज्यादा देगी। कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 91Nm का टॉर्क देता है और 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (ईज़ी आर) लगा है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार एएमटी के साथ 24.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

वहीं, कार का मैनुअल वेरिएंट 23.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। कंपनी का दावा है कि कार का एएमटी वेरिएंट मैनुअल वेरिएंट की तुलना में ज्यादा माइलेज देता है।

 

बजाज ने बंद किया प्रोडक्शन

Related News