बाइक हटाने पर युवक को भरे बाजार में पीटा

सिंगोलीः नीमच में भीड़ तब आक्रोशित हो गई जब नगर में 2 घंटे की अवधि में 3 बार टेलर और उसके भाई से मारपीट हुई। और पुलिस ने सुनवाई नही की तो भीड़ आक्रोशित होकर थाने पहुंच गई। इस सब वारदातों से थाने में गहमा गहमी मच गई। बिगड़ती हुई स्थिति को देखकर पुलिस को तुरन्त ही 10 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार रविवार शाम के समय 4 बजे के करीब पुराने बस स्टैंड पर 1 बाइक हटाने की बात पर टेलर कन्हैया लाल व उसके भाई श्रवण कुमार का बस चालक असलम खां में विवाद हो गया था। विवाद में शाम 6 बजे तक 3 बार मारपीट व धमकाने की घटना हो गई। पीड़ित पक्ष की बात सुनने की बजाय पुलिस ने मामला रफा.दफा करने की कोशिश की। रात 9 बजे 100 से अधिक लोग थाने पर जमा हो गए।

भीड़ ने पुलिस पर दबाव बनाते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। और यह हंगामा तब तक चलता रहा जब तक पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की। सिंगोली पुलिस ने तुरन्त ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

Related News