क्या आप भी है गुरु ग्रह दोषो से परेशान

गुरु ग्रह के दोषों की शांति के लिए गुरुवार को खास उपाय किए जा सकते हैं. गुरु ग्रह को बृहस्पति भी कहा जाता है, ये देवताओं के गुरु भी हैं. गुरु वैवाहिक जीवन व भाग्य का कारक ग्रह है.

उपाय -

1-गुरुवार को गुरु ग्रह के लिए व्रत रखें. इस दिन पीले कपड़े पहनें. बिना नमक का खाना खाएं. भोजन में पीले रंग का पकवान जैसे बेसन के लड्डू, आम, केले आदि भी शामिल करें.

2-गुरु मंत्र का जप करें- मंत्र- ॐ बृं बृहस्पते नम:. मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए.

3-गुरुवार को सूर्योदय से पहले उठें.स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं. इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.

4-गुरु से जुड़ी पीली वस्तुओं का दान करें. पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल, आम आदि.

5-गुरुवार को सूर्योदय से पहले उठें. स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं. इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें.

6-गुरुवार की विशेष पूजा के बाद स्वयं के माथे पर केसर का तिलक लगाएं. यदि केसर नहीं हो तो हल्दी का तिलक भी लगा सकते हैं.

अशोक से भगाएं शोक

Related News