AAP को मिली राहत, आरोपों में घिरे ACB प्रमुख

नई दिल्ली. अवमानना मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) प्रमुख को नोटिस जारी किया है. अवमानना का यह नोटिस दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की दायर याचिका पर जारी किया गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) प्रमुख मुकेश मीणा के खिलाफ दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट में कोर्ट की अवमानना करने के खिलाफ याचिका दायर की थी. दिल्ली सरकार ने अपनी याचिका में मीणा पर कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाया था.

दिल्ली सरकार ने मीणा पर आरोप लगाया है कि एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय के तहत चलने वाली एंटी करप्शन हेल्पलाइन 1031 को बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा भी मीणा पर कई तरह के आरोप आप सरकार ने लगाए हैं. साथ ही यह आरोप यह भी है कि रंगे हाथ पकड़े गए डीडीए कर्मचारियों पर मामला दर्ज नहीं किया गया, इसकी वजह एसीबी चीफ का दखल माना जा रहा है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद एसीबी ऑफिस से सभी सीसीटीवी कैमरे हटाने के आदेश दे दिए.

Related News