रिलायंस ने 4 किलो का गैस सिलेंडर किया लांच

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे बड़े तेल रिफाइनिंग परिसर की ऑपरेटर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब कुकिंग गैस रिटेलिंग क्षेत्र में कदम रखते हुए कंपनी ने पायलट आधार पर 4 किलो एलपीजी गैस सिलेंडर 4 जिलों में लॉन्च किया है. उल्लेखनीय है कि एलपीजी की खपत हर साल 10 फीसदी की दर से बढ़ रही है और ऐसे में प्राइवेट रिफाइनर्स आरआईएल और एसार ऑयल भी हर मौके को भुनाने की कोशिश में है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल रिटेल एलपीजी बाजार पर इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी पब्लिक सेक्टर वाली कंपनियों का नियंत्रण है. ये कंपनियां 5 केजी, 14.2 केजी, 19 केजी के एलपीजी सिलेंडर की बिक्री कर रही हैं. 19 केजी का सिलेंडर व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए खरीदा जाता हैं.

लेकिन निजी रिफाइनरों के सामने बड़ी समस्या यह है कि इन्हें सरकारी बाजार भाव पर ही अपना ईंधन बेचना पड़ता है, लेकिन जहां तक सरकारी अनुदान नीति के अनुसार 10 लाख से ज्यादा की वार्षिक कमाई करने वालों को अनुदान न दिए जाने की बात है, तो उससे प्राइवेट कंपनियों के लिए एलपीजी का बाजार तैयार होने की संभावना दिख रही है.

इंटरेनट के मामले में जियो ने चीन की कंपनी को दी मात

Related News