क्या है सच वायरल हो रहे जिओ बिल का ?

नई दिल्ली : जब से रिलायंस कंपनी ने जिओ का वेलकम ऑफर दिया है सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान सस्ते किये और तरह तरह के ऑफर दिए. वही कुछ दिन पहले एक जिओ बिल इन्टरनेट पर वायरल हो रहा है जिसके अनुसार कोलकाता के एक जियो सिम यूजर को तो 27,718 रुपए का बिल दिया गया. जिसकी आखिरी तारीख़ 20 नवंबर तक भुगतान न करने पर 1100 रुपए का जुर्माना बताया जा रहा था. इसके बाद से सभी जिओ यूज़र एक दूसरे से यही सवाल पूछ रहे है की क्या यह सच है.

जब इस बिल के बारे में जाँच की गयी तो सच्चाई सामने आयी की यह मात्र एक अफवाह है. जिओ का नकली बिल जिसे दिखाया जा रहा है वो एक फर्जी बिल है. हालाँकि कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान इस बिल के लिए नहीं दिया गया है लेकिन सोशल मीडिया वायरल हो रहे बिल पूरी तरह से फर्जी है. जिओ यूज़र को किसी तरह से परेशान होने की जरुरत नहीं है. आप जिओ वेलकम ऑफर का आनंद लेते रहे क्योंकि यह सेवा 31 दिसंबर तक मुफ्त है.

सैमसंग गियर 2 का नया अपडेट आया, नए फीचर के साथ

 

Related News