Reliance Jio वेलेंटाइन डे पर लॉन्च कर सकती है अपने दो स्मार्टफोन

रिलायंस रिटेल वेलेंटाइन डे के मौके पर अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत 6399 रुपये और 7099 रुपये है. कम्पनी अपना यह स्मार्टफोन अहमदाबाद, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, जयपुर, कोच्चि और लखनऊ में लॉन्च करने वाली है. कम्पनी के यह स्मार्टफोन Flame 1 और Wind 6 है जिन पर लव यू फॉरएवर का मैसेज भी लिखा होगा.

Flame 1 स्मार्टफोन की कीमत 6399 रुपये और Wind 6 स्मार्टफोन की कीमत 7099 रुपये है. इन दोनों स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है. इन स्मार्टफोन में यूजर्स को क्रियेटिव फिल्टर्स, पैनोरमा शॉट, रेड आई डिटेक्शन,फोकस, ब्यूटी मोड्स,सी-मॉस सेंसर जैसे फीचर भी मिलेंगे.

कम्पनी अपने इन स्मार्टफोन के साथ कुछ कूपन भी दे रही है जिसे जियो मनी पर डिजिटली भेजा जायेगा.

Related News