अब रिलायंस के डीज़ल से दौड़ेगी रेल

नई दिल्ली : अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेलवे को डीजल बेचेगी . कंपनी ने यह फैसला पिछले साल सरकार की ओर से डीजल की कीमतों का निर्धारण बाजार को सौंपे जाने के बाद लिया है.यह 2005-06 के बाद पहला मौका होगा जब कंपनी रेलवे को डीजल बेचेगी.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल तक रेलवे सरकारी कंपनियों से ही डीजल खरीदता था, जिनके घाटे की भरपाई सरकार करती थी. लेकिन कीमतों को बाजार के हवाले किए जाने के बाद से निजी कंपनियों ने भी इस क्षेत्र में हाथ आजमाना शुरू कर दिया है.

रिलायंस और एस्सार ऑइल समूह इस सेक्टर में तेजी से आगे आए है.ज्ञात हो कि देश में सबसे ज्यादा डीजल की खपत रेलवे में ही है. रेलवे में हर साल करीब ढाई लाख मिलियन टन डीजल खर्च होता है.

Related News