330 करोड़ में रिलायंस ने बेचे 150 फ्लैट

मुंबई : रिलायंस कम्यूनिकेशंस के हवाले से हाल ही में यह खबर सामने आई है कि उसके द्वता ऋण को कम किये जाने को लेकर परिसंपत्ति के मौद्रीकरण की योजना के अंतर्गत नवी मुंबई में स्थित अपने 150 आवासीय फ्लैट का सौदा 330 करोड़ रुपये में किया है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि इस बिक्री के साथ ही कंपनी के स्वामित्व वाले अतिरिक्त रीयल एस्टेट के लिए आरकॉम मौद्रीकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी.

इस कार्यक्रम के तहत ही यह बात भी सामने आई कि नवी मुंबई स्थित 150 फ्लैट 330 करोड़ रुपये में बेचे जाने है. इस मामले में ही अधिक बात यह सामने आ रही है कि रीयल एस्टेट के मौद्रीकरण को लेकर इस पूरी प्रक्रिया का उपयोग रिलायंस कम्युनिकेशन के द्वारा ऋण के पुनर्भुगतान के लिए किया जाने वाला है.

जिससे की उसकी कुल ऋण घटाने की योजना को भी मदद मिलने वाली है. गौरतलब है कि रिलायंस कम्युनिकेशन अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी है और इसने 39,894 करोड़ रुपये के ऋण को घटाकर 10,000 करोड़ रुपये से भी कम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.

Related News