गाजर का रस करता है झाइयो को दूर

तेज धूप में निकलने और हार्मोन में असंतुलन के कारण भी झाइयां होती हैं. अगर आपके चेहरे पर झाइयां हैं तो आपका आत्मुविश्वास इससे प्रभावित होता है.

झाइयों की समस्या से निपटने के लिए घरेलू उपचार बहुत ही आसान तरीका है. 

1-चेहरे की झाइयों को दूर करने के लिए आप आधा नीबू व आधा चम्मच हल्दी और दो चम्मच बेसन लीजिए. अब इन चीजों को आपस में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इस मिश्रण का मास्क चेहरे पर तीन या चार बार लगाइए. इससे झाइयां समाप्त होंगी.  

2-चेहरे पर ताजे नीबू को मलने से भी झाइयां समाप्त होती हैं. ताजे नींबू को काटकर आराम से चेहरे पर सुबह-शाम लगाइए.

3-सेब खाने और सेब का गूदा चेहरे पर मलना चाहिए, इससे झाइयां दूर होती हैं.

4-रात को नींद न आने से भी चेहरे पर झाइयां पड़ जाती हैं, जिन्हें दूर करने के लिए रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धुल लेना चाहिए.

5-एक चम्मच मलाई में तीन या चार बादाम पीसकर दोनों का मिश्रण बना लीजिए. उसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करने के बाद सो जाइए. सुबह उठकर इस लेप को बेसन से धुल लीजिए. 2-3 हफ्ते तक इस लेप को लगाने से झाइयां समाप्त हो जाती है.

6-दिन में एक गिलास गाजर का रस बिना नमक-मिर्च मिलाए पीजिए. इससे चेहरा तो सुर्ख होगा ही, साथ ही झाइयां भी समाप्त हो जाएंगी.

बालो में लागए अरंडी का तेल

 

Related News