बिग बॉस के इस कंटेस्टेन्ट के साथ रह चूका है 'बबिता' का रिश्ता

छोटे परदे के सबसे चर्चित शो 'तारक मेहता का उल्टा चस्मा' की पॉपुलर एक्ट्रेस मुनमुन दत्त उर्फ़ बबिता को लगभग हम सभी जानते है. पिछले दिनों उनको लेकर एक खबर आयी थी. जिसमे यह दावा किया गया था की, मुनमुन का एक्स-बिग बॉस कॉटेस्टन्ट अरमान कोहली के साथ अफ़ेयर रह चूका है. वही यह भी दावा किया गया था की अरमान मुनमुन से अक्सर मारपीट करते थे.

इसी वजह से दोनों अलग हो गए थे. जानकारी के अनुसार, साल २००८ में यह दोनों एक दुसरे से करीब आये थे. इसी बीच वैलेंटाइन पर किसी बात को लेकर मुनमुन और अरमान के बीच विवाद हो गया था. जिसके चलते अरमान ने मुनमुन की पिटाई कर दी थी. जिसकी शिकायत मुनमुन ने पुलिस में भी दर्ज कराई थी.

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेन्ट रह चुकी डॉली बिंद्रा इस बात की सबुत रही है. मुनमुन से अलगाव के बाद अरमान का नाम तान्या सिंह और तनिषा मुखर्जी से भी जोड़ा जाता रहा है.

 

Video : शराबी महिला का थाने में हंगामा...

Related News