नारियल और बालों का कैसा है ये रिश्ता

अक्सर बालों की अच्छी सेहत के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल करने को कहा जाता है. यह बालों को कई सारे फायदे पहुंचाता है. आइए जाने इसका सही उपयोग कैसे किया जाए.

नारियल तेल और मेंहदी​:

मेंहदी से बाल झड़ना रुक जाता है लेकिन यह बालों को रूखा भी कर देती है. अगर आप चाहती हैं कि बाल रूखे ना बने तो महंदी में नारिल तेल डाल कर लगाएं. इससे बालों में नमी बन जाएगी.

नारियल तेल, दही और नींबू:

एक कटोरी में अंडा फोडिये और उसमें 2 चम्‍मच दही और नारियल तेल डालिनये. इसे अपने बालों पर लगाइये और 20 मिनट के बाद बाल धो लीजिये. इससे बाल मुलायम और शाइनी बनेंगे.

नारियल तेल और रीठा:

थोड़ा सा नारियल तेल लीजिये और उसमें 4 चम्‍मच रीठा पाउडर मिलाइये. इसे 20 मिनट के लिये अपने बालों में लगा कर छोड़ दीजिये और फिर शैंपू कर लीजिये. इससे बाल झड़ना बंद हो जाएंगे और दोमुंहे बालों की समस्‍या भी खतम हो जाएगी.

Related News