तेजस्वी संग अपनी शादी को लेकर बोले करण- ''मैं तो बिग बॉस के घर से ही...

टीवी अभिनेता करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लवस्टोरी शो 'Big Boss 15' से शुरू हुई थी। शो के समाप्त होने के उपरांत दोनों साथ हैं। करण और तेजस्वी को हमेशा ही एक-साथ स्पॉट किया जाता है। दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर प्यार को लुटा रहे है। करण और तेजस्वी की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे है। फैंस अब इस जोड़ी को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं। कुछ समय पहले करण ने तेजस्वी संग शादी को लेकर बात की है। 

करण ने कहा- 'मैंने मान लिया है कि मेरा विवाह तेजस्वी से हो रहा है। यह ऐसा पहला विवाह है, जो इंडिया ने तय कर ली है कि यह तो होना ही है। हमसे तो कोई भी इस बारे में पूछ भी नहीं रहा है। अभी हम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। मैं उससे विवाह करना चाहता हूं। मैं तो बिग बॉस के घर से ही तैयार हूं।'

वर्क फ्रंट के बारें में बात की जाए तो तो हाल ही में तेजस्वी और करण अपने पहले रोमांटिक म्यूजिक एल्बम 'रुला देती है' में साथ दिखाई दिए थे। जिसके साथ तेजस्वी 'नागिन 6' में दिखाई दे रही है। वहीं करण कंगना रनौत के शो 'लॉकअप' में जेलर बने दिखाई दे रहे हैं।

केसीआर ने यूपी में बीजेपी की 'डबल इंजन ग्रोथ' को जिम्मेदार ठहराया

ऑनलाइन लीक हुई 'द कश्मीर फाइल्स', इस ऐप पर अब भी है उपलब्ध

तेलंगाना में गांजा, हशीश तेल के साथ ड्रग पेडलर्स गिरफ्तार

Related News