यहां निकली विभिन्न पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

भारतीय वन्यजीव संस्थान ने प्रोजेक्ट एसोसिएट एवं बायोलॉजिस्ट के 59 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. पात्र उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए 15 दिसंबर 2017 तक अप्लाई कर सकते है. जो कि आवेदन करने की अंतिम तिथि है. नौकरी से जुड़ी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है.

शैक्षिक योग्यता  बी.ई. / बी.टेक. / बी.एससी. / पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री / डिप्लोमा / पीएच.डी. डिग्री 

पद विवरण  - प्रोजेक्ट एसोसिएट - सीनियर बायोलॉजिस्ट - कंट्री लेवल  - रिसर्च बायोलॉजिस्ट - फील्ड कॉम्पोनेन्ट - रिसर्च बायोलॉजिस्ट - जीआईएस कॉम्पोनेन्ट - रिसर्च बायोलॉजिस्ट - जेनेटिक्स कॉम्पोनेन्ट - प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट  - सीनियर बायोलॉजिस्ट - टाइगर सेल 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि  15 दिसंबर 2017 

आयु सीमा  उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए 

चयन प्रकिया  उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा.

सैलरी  प्रोजेक्ट एसोसिएट - 40,000 /- रुपये सीनियर बायोलॉजिस्ट - कंट्री लेवल - 28,000 /- रुपये रिसर्च बायोलॉजिस्ट - फील्ड कॉम्पोनेन्ट - 25,000 / 20,000 /- रुपये रिसर्च बायोलॉजिस्ट - जीआईएस कॉम्पोनेन्ट - 25,000 /- रुपये रिसर्च बायोलॉजिस्ट - जेनेटिक्स कॉम्पोनेन्ट - 25,000 /- रुपये प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट - 28,000 /- रुपये सीनियर बायोलॉजिस्ट - टाइगर सेल - 40,000 /- रुपये

आवेदन कैसे करें  आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्मय से 15 दिसंबर 2017 तक अप्लाई कर सकते है.

प्रतियोगी परीक्षा में आ सकते है ये प्रश्नोत्तर

Career Tips: सफलता दिलाएंगे ये मंत्र

अपनाए ये टिप्स और बन जाए ऑफिस में अव्वल

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News