असम लोक सेवा आयोग में निकली भर्ती, 87000 रु होगा वेतन

असम लोक सेवा आयोग ने संरक्षण अधिकारी के रिक्त पद को भरने के लिए भर्ती निकाली है. जिसके लिए योग्य और पात्र उम्मीदवार 19-1-2018 तक आवेदन कर सकते है. जो कि आवेदन करने की अंतिम तिथि है. नौकरी से जुडी पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से जान सकते है.

ध्यान दें आवेदक के पास अनुभव हो. आवेदक एक भारतीय होना चाहिए. 

कौन कर सकता है अप्लाई जिन उम्मीदवारों के पास बी.टेक है वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है. 

कितनी मिलेगी तनख्वाह संरक्षण अधिकारी - 22,000- 87,000/-

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं पद का नाम- संरक्षण अधिकारी

कुल पद - 1

अंतिम तिथि- 19-1-2018

स्थान- गुवाहटी

असम लोक सेवा आयोग पद विवरण 2017

आयु सीमा उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष औऱ अधिकतम आयु 43 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान बी.टेक डिग्री प्राप्च हो और अनुभव हो.

वेतन जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदो के लिए किया जाएगा उन्हें इन पदों के लिए 22000-87000/- वेतन दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा.

कैसे करें आवेदन उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं. 

बेहतर नौकरी चाहिए तो इन टिप्स को आजमाइए

यूनियन बैंक में निकली भर्ती, 45000 रु होगी सैलरी

बेहतर नौकरी की तलाश हैं तो जाने इंटरव्यू से जुडी ये बातें

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News