क्या आप भी ही जाते हैं अचानक बेहोश, ये हो सकते हैं कारण

कई बार ऐसा होता है कि इंसान अचानक से बेहोश हो जाता है. इसके कई कारण हो सकते हैं और ये कोई बीमारी के कारण भी हो सकता है. फिट होने के बाद भी इंसान कई बार बेहोश हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते है बेहोश होने के पीछे क्या कारण है. कई ऐसे कारण है जो बेहोश होने के पीछे जिम्मेदार माने जाते है. आज हम इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं ताकि आप भी सतर्क रहे और अपना खायें रखें. जानिए उन कारण को.

* ब्लडप्रेशर: लो ब्लडप्रेशर बेहोशी के पीछे अहम कारण माना जाता है. यह प्रॉब्लम 60 की उम्र से ज्यादा वाले लोगों को ही नहीं बल्कि कम उम्र के लोग भी इसके शिकार होते है.

* तरल पदार्थ की कमी: ब्लड में तरल पदार्थ की कमी होने से लो बीपी होता है. जिससे भी व्यक्ति बार बार बेहोश होने लगता है. दिल की बीमारी से पीडि़त लोग भी बेहोशी का शिकार होते है.

* शुगर: शुगर पीडि़त लोगों को भी बेहाश होने की समस्या रहती है. जब शुगर कम-अधिक होती है तो रोगी को चक्कर आते हैं. कहीं बार वे इसके चलते गिर जाते है और बेहोश हो जाते है.

इस घरेलु नुस्खे को अपनाकर चंद दिनों में घटाए अपना वजन

सेहत के लिए बहुत अच्छा है गोल गप्पे खाना, बीमारियां होती हैं दूर

Related News