पुख्ता इंतजाम के साथ होगा मेस्सी का वापसी मैच

पेरिस पर 1 हफ्ते पहले हुए आतंकवादी हमले की वजह से बार्सीलोना और रीयाल मैड्रिड के बीच आज यानि कि शनिवार को खेले जाने वाला मुकाबले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। फुटबॉल दुनिया के सबसे बड़े मैचों में गिने जाने वाले इस मुकाबले को लगभग 50 करोड़ दर्शक टीवी पर प्रसारण देखेंगे। इसी मुकाबले के द्वारा बार्सीलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी भी दो महीने बाद मैदान पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखायेगे।

स्पेन सरकार ने फुटबॉल मुकाबले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2400 पुलिस, स्टीवर्ड और आपात जवानो को तैनात करने का फैसला लिया है। यह सुरक्षा व्यवस्था आंतकी हमले को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।       बीते हफ्ते फ्रांस पर हुए आतंकी हमले में 129 लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था, जबकि 350 गंभीर रूप से घायल हुए थे। हमलों में निशाने पर स्टेडे डे फ्रांस भी था जहां फ्रांस और जर्मनी का मुकाबला खेल जा रहा था।       आंतकी हमले को ध्यान में रखते हुए और ब्रसेल्स में स्पेन और बेल्जियम का दोस्ताना मुकाबला आतंकी धमकी मिलने की वजह से स्थगित  कर दिया गया जबकि जर्मनी और नीदरलैंड का मैच रद्द कर दिया गया।

Related News