रोज करे गणेश चालीसा का पाठ

श्री गणेश, हिन्दू धर्म में प्रथम पूजनीय कहे गए हैं. विघ्नहर्ता की पूजा हर शुभ कार्य के आरंभ में किए जाने की परंपरा है, जिससे सभी कार्य सुखपूर्वक संपन्न हों. कहा गया है कि प्रतिदिन श्री गणेश आराधना करने से घर मंक सुख-संपन्नता आती है.

1-इन्हें परिवार का देवता माना जाता है. इसलिए इनकी पूजा से परिवार की हर समस्या दूर होती है.

2-श्री गणेश रिद्धि-सिद्धि के दाता है, इनकी कृपा से भक्तों को लाभ प्राप्त होता है, शुभ समय आता है.

3-प्रतिदिन चालीसा करने से भक्तों को जीवन भर किसी वस्तु की कमी नहीं होती.

4-ऐसे लोगों के परिवार में सदैव सुख-शांति बनी रहती है. 

5-गणेश जी को विघ्नहर्ता कहते हैं. सारे दुखों और कष्टों को हरने वाले. इसलिए तो किसी भी पूजा से पहले इनकी अराधना करते हैं. वह भक्तों की सभी बाधाएं, रोगों, शत्रु और दरिद्रता दूर करते हैं.

6-बुधवार के दिन गणपति की पूजा और उपासना करने से सुख समृद्धी बढ़ती है और बुद्ध दोष भी दूर होता है.

कुछ बाते गणेशजी के बारे में
 

 

Related News