इस एप में है किताबो की दुनिया, फ्री में पढ़ सकते हो 3 लाख से अधिक किताबें

हमें अलग अलग किताबो को पढ़ने के लिए अलग अलग कीमत चुकाना होती है. इसी के साथ किताबो के लिए जगह और रखरखाव भी जरुरी होता है. इसी के साथ इस दिशा में ई-बुक बेहतर ऑप्शन है. जिसके चलते आप पूरी लाइब्रेरी को अपनी जेब के स्मार्टफोन में समेट सकते हो. इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए हाल ही में एक सिम्पलि-ई नाम से ऐसा एप आया है जिसमे 3 लाख से ज्यादा किताबे पढ़ी जा सकती है.

'सिम्पलि-ई' नाम की इस एप में आपको 3 लाख से ज्यादा किताबें फ्री में उपलब्ध होंगी . इसके लिए आपके पास न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी का कार्ड होना जरूरी है. जिसके बाद ही आप इस एप का इस्तेमाल कर सकोगे.

इस एप में अभी मशहूर किताबे एड नही की गयी है. किन्तु जल्दी ही इस एप पर वो भी सुविधा हो जाएगी. इसी के साथ इन बुक्स को आप आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड एप की मदद से डाऊनलोड कर सकते है. डाउनलोड होने के बाद आपके लिए यह बिलकुल फ्री हो जाएगी. जिनका आप कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है.

यह मोबाइल एप भूकम्प आने से पहले करेगा अलर्ट

अब सीधे शिकायत और चर्चा करे प्रधानमंत्री मोदी से

Related News