31 हजार पंहुचा सोना, 800 रुपये उछलकर चाँदी 45 हजार 900 रुपये हुई

विदेशो में मजबूती के बीच आभूषण निर्माताओं और निवेशकों ने सोने में खरीददारी की. जिसके चलते सोने में लगातार दूसरे सत्र में तेजी आई. स्थानीय सराफा बाजार में शनिवार को पीली धातु 30 रुपये सुधरकर 31 हजार रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. बीते रोज भी यह 20 रुपये मजबूत हुई थी. इसी प्रकार औद्योगिक यूनिटों व सिक्का निर्माताओं की मांग का सहारा पाकर चांदी भी 800 रुपये उछलकर 45 हजार 900 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.

जानकारी के अनुसार, न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में बीते दिन के कारोबार में सोना मजबूत होकर 1326.70 डॉलर प्रति औंस हो गया. चांदी 2.2 फीसद चढ़कर 19.36 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई. इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा.

वही सोना आभूषण के भाव 30 रुपये की बढ़त के साथ 30 हजार 850 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए. आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 24 हजार 300 रुपये पर यथावत रही. चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 1050 रुपये चमककर 45 हजार 480 रुपये प्रति किलो बोली गई. चांदी सिक्का पिछले स्तर 75000-76000 रुपये प्रति सैकड़ा पर सपाट बंद हुआ.

Related News