ऐसा होगा 100 रुपए का नया नोट

मुंबई: 100 रुपए के नए नोट जल्द ही बाजार में आने वाले है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इसे लेकर सभी तैयारी कर चूका है. आरबीआई की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 100 रुपए के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के 2005 के नोटों की तरह ही होंगे.  इस पर महात्मा गांधी का फोटो होगा. इन नोटों के दोनों नंबर पैनलों पर इनसेट लेटर में R लिखा होगा. इन नोटों पर मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे. आरबीआई 50 और 20 रुपये के नए नोट भी बदलने की तैयारी में है इस बीच पुराने नोट वैध रहेंगे. 

पीएनबी सहित पांच बैंक अब सरकार भरोसे

आरबीआई के नोटिस में कहा गया है, नए नोटों पर प्रिटिंग वर्ष के तौर पर '2017' दर्ज होगा. केंद्रीय बैंक ने कहा कि 100 रुपए के जारी किए जाने वाले नए पूरी तरह से वर्तमान में प्रचलित नोटों की तरह ही होंगे. अंतर सिर्फ इतना होगा कि इन नए नोटों में नंबर पैनल पर अंक बढ़ते क्रम में दर्ज होंगे. नए नोटों के प्रचलन में आने के बाद भी पहले से प्रचलित 100 के नोट वैध रहेंगे.

आज बाजार की शुरुआत स्थिरता के साथ

गौरतलब है कि  500 और 1000 रुपये के नोट को सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से चलन से हटा दिया है. नए डिजाइन के नोट आरबीआई ने जारी किए और अब चलन में है. 

इसे भी देखें -

RBI भर्ती : 1 लाख 80000 रु वेतन के साथ नौकरी का बम्पर मौका

 

 

Related News