यस बैंक को मिली RBI की मंजूरी

नई दिल्ली : म्यूच्यूअल फण्ड बाजारों में इन दिनों नए-नए वित्तीय चेहरों का आगमन होते हुए दिखाई दे रहा है. और अब हाल ही में यह बात भी सामने आई है कि रिज़र्व बैंक के द्वारा निजी क्षेत्र के यस बैंक को म्यूच्यूअल फण्ड, सम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी (AMC) और साथ ही एक ट्रस्टी कम्पनी बनने के लिए मंजूरी दे दी गई है. आपको बता दे कि यस बैंक के द्वारा सामने आई जानकारी में यह पता चला है कि उसे RBI ने म्यूच्यूअल फण्ड, AMC और एक ट्रस्टी बनने के लिए सहमति मिल गई है. जबकि मामले में ही कहा गया है कि "ग्रोथ के नए चरण के तहत यस बैंक परिचालन के 12 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है. इसके साथ ही व्यावसायिक पहलों के द्वारा बैंक भी अपने अलग-अलग प्रोडक्ट्स की पेशक़श में तेजी लेन वाला है."

साथ ही यह भी सुनने में आया है कि यस बैंक की सहायक यूनिट्स के रूप में नई संपत्ति प्रबंधन और ट्रस्टी कंपनियां सामने आ रही है. सूत्रों से मिली एक जानकारी में यह बात सामने आई है कि अब एसेट मैनेजमेंट कंपनी यस बैंक के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी होने वाली है. और साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के द्वारा स्वीकृति प्राप्त करने को लेकर यस बैंक जल्द ही आवेदन करने वाला है.

Related News