रिजर्व बैंक ने दी सॉवरिन गोल्ड बॉन्‍ड के ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म के लिए मंजूरी

नई दिल्ली ; एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंज बंबई शेयर बाजार को सॉवरिन गोल्ड बॉन्‍ड (SGB) योजना के लिए बोली लगाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शुरू करने की अनुमति मिल गई है। SGB के तहत सोने के रूप में सरकारी प्रतिभूतियां होती हैं। यह सोने को भौतिक रूप में रखने के बदले उसका विकल्प उपलब्ध कराती है।

ये बॉन्‍ड सरकार की तरफ से रिजर्व बैंक जारी करता है और रिजर्व बैंक द्वारा बताए गए दाम पर निवेशक इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। एक सर्कुलर में बंबई शेयर बाजार ने कहा कि उसे सॉवरिन गोल्ड बॉन्‍ड योजना के लिए प्राप्ति कार्यालय के रूप में काम करने को रिजर्व बैंक की मंजूरी मिल गई है।

एक्सचेंज की एसजीबी निर्गम के लिए अपने सदस्यों और उनके ग्राहकों से बोली लेने के लिए ऑनलाइन बोली मंच उपलब्ध कराने की योजना है।

Related News