रिजर्व बैंक को फैसलों की आजादी हो

भुवनेश्वर : रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने बैंक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से पूरी छुट और सहयोग किया जाता है.लेकिन आरबीआई को अपने फैसले लेने का अधिकार मिलना चाहिए.

तीन दिन की ओडिशा यात्रा पर आए राजन ने कहा कि भारत में कृषि, अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.देश को कृषि सम्बन्धी छोटे और माध्यम क्षेत्र के उद्योगों की तरफ ध्यान देना चाहिए. टाइम्स आफ इण्डिया की खबर के अनुसार भारतीय अर्थ व्यवस्था सही दिशा में आगे बढ़ रही है.जो दुनिया में महत्वपूर्ण कारक बनकर उभरेगी.

रिजर्व बैंक के एक कर्मचारी ने बताया कि बैठक में राजन ने कहा कि रिजर्व बैंक का कोई भी फैसला करोड़ों लोगों से सीधा जुडा हुआ है.छोटीसी गलती देश के लोगों को मुश्किल में डाल सकती है.इसलिए किसी भी नीति को आम लोगों के हित और सुविधा को देखकर बनाई जानी चाहिए.

Related News