ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत तक कटौती कर सकती है RBI

महंगाई घटने के मद्देनजर सितंबर में द्विमासिक ऋण एवं मौद्रिक नीति समीक्षा में रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में लगभग 0.25 प्रतिशत तक कटौती करने की उम्मीद है. वैश्विक स्तर पर वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी एचएसबीसी की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई के घटकर रिकॉर्ड निचले स्तर 3.78 प्रतिशत रहने के मद्देनजर आरबीआई के ब्याज दरों में कमी होने की उम्मीद बढ़ी है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि हालांकि चालू मानसून सीजन के दौरान बारिश में सामान्य से 10 प्रतिशत की कमी भी देखने को मिली है लेकिन उसका प्रभाव अधिक घातक नहीं होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी गिरावट को देखते हुए केंद्रीय बैंक से ब्याज दरों में कमी करने की लगातार ही उम्मीद की जा रही है. एचएसबीसी ने कहा कि ब्याज दरों में एक चौथाई फीसदी की कटौती के अनुमान ने दो तरह के जोखिम हैं.

Related News